जल्द ही दीवानी गेट पर लगेगा सीसी कैमरा

जल्द ही दीवानी गेट पर लगेगा सीसी कैमरापिछले दिनों कचहरियों में हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए शुक्रवार को जिला जज ओमप्रकाश त्रिपाठी, डीएम दिनेश सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने दीवानी कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तय किया गया कि जल्द ही प्रवेश द्वार पर सीसी कैमरा लगेगा। सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। हाल में प्रदेश के कई जनपदों में कचहरी में गोलीकांड के बाद हाइकोर्ट ने प्रदेश सरकार को कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश दिया था। करीब दो बजे कचहरी परिसर में पहुंचे डीएम व एसपी जिला जज से मिले। इसके बाद कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कोर्ट परिसर में मौजूद अनावश्यक गेटों को बंद करने का निर्देश दिया। अराजक तत्व कोर्ट में न घुसने पाएं। सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद रहने को कहा। सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर पहले ही लगाया जा चुका है। अधिकारियों ने सुरक्षा के सम्बंध में अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील किया। जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय के समस्त प्रवेश द्वारो पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे जो कि न्यायालय परिसर में आने वालों की गहन जांच करेंगे। उन्होने चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति परिसर में हथियार लेके न आये तथा बिना जांच के कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर में प्रवेश न करने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय परिसर एवं प्रवेश द्वार पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। अधिवक्ता केवल गेट नम्बर तीन व चार से ही न्यायालय परिसर में प्रवेश करेंगे।