पोस्ट आफिस में 75 हजार 596 रुपये की चोरी
केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में स्थित पोस्ट ऑफिस में 75 हजार 596 रुपये की चोरी हो गई। इसके अलावा काफी सामान भी चोर ले गए हैं। शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी लोगों को हुई। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है।
केराकत-थानागद्दी मुख्य मार्ग पर थानागद्दी बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस में गुरुवार की देर रात चोर खिड़की को तोड़कर अंदर घुस गए और कैश रूम का ताला तोड़कर उसमे रखा 75 हजार 596 कैश, सर्वर मशीन, लेजर प्रन्टिर और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान उठा ले गए। और बाकी समान बिखेर दिया। सुबह उधर से गुजर राहगीरों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को फोन से सूचना देकर बुलाया।
मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने जब ऑफिस का मुख्य द्वार खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुला। और जिस खिड़की को चोरों ने तोड़ा था उससे भी कोई अंदर नहीं जा पाया। कई बार प्रयास करने के बाद भी लोग अंदर नहीं जा पाए। एक खिड़की को हथौड़े से तोड़कर लोग अंदर घुसे। अंदर से दरवाजा खोलकर लोग अंदर गए। घटना को पुलिस संदिग्ध मान रही है क्योकि जिस रास्ते से चोर घुसे थे उससे कई लोग प्रयास के बाद भी नहीं घुस पाए। पोस्ट मास्टर विनोद वश्विकर्मा ने बताया कि खिड़की के रास्ते घुसकर चोर कैशरूम में रखा 75 हजार 596 रुपया नकद और दो प्रिंटर, सर्वर मशीन और बाकी अन्य सामान उठा ले गए हैं। वहीं इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज श्री प्रकाश राय का कहना है चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है। चोर जिस रास्ते गए उस रास्ते कई बार प्रयास करने के बाद भी कोई नहीं घुस पाया।